ghaziabad गाजियाबाद (29 सितंबर 2025)। ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद में सरस्वती विद्या मंदिर हा.सै. स्कूल सिहानी सहित 205 सकूलों की लगभग 53,303 छात्राओं को बैंकों और पोस्ट ऑफिस के कार्यों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें व्यावहारिक प्रशिक्षण, छात्राओं को बैंक और पोस्ट ऑफिस ले जाकर खाता खुलवाने, चेक, बचत (Saving) और ऋण (Loan) संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।जागरूकता सत्र कई विद्यालयों में बैंक और पोस्ट ऑफिस के अधिकारी स्वयं आए और पीपीटी (PPT) और वीडियो के माध्यम से छात्राओं को योजनाओं की जानकारी दी और फॉर्म भरना सिखाया।
उत्साह और प्रभाव, छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अत्यधिक उत्साह दिखाया। उनका कहना था कि अब वे स्वयं वित्तीय कार्य कर सकती हैं और अपनी माताजी को भी इन योजनाओं के बारे में बताएंगी।
इस पहल का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाना है। छात्राओं ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिहानी जैसी शाखाओं में जाकर पैसे जमा/निकालने और नया खाता खोलने की प्रक्रिया सीखी।