ghaziabad गाजियाबाद (27 सितंबर 2025) ‘शक्ति कक्षा’ अभियान, छात्राओं को नेतृत्व के लिए नई राह। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा प्रेरणा और सम्मान शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति के विशेष अभियान 5.0 (फेज़ 5) का भव्य शुभारम्भ हो गया है।
एक दिन छात्राओं के नाम
गाज़ियाबाद जनपद में बेसिक (परिषदीय, सहायता प्राप्त, कस्तूरबा) और माध्यमिक (यूपी बोर्ड, सीबीएसई/आईसीएसई) स्कूलों की हज़ारों छात्राओं ने एक दिन के लिए प्रधानाचार्या और शिक्षिका की भूमिका निभाई। बेसिक शिक्षा के 473 विद्यालयों और माध्यमिक शिक्षा के 426 विद्यालयों की छात्राओं ने पूरे दिन स्कूल की कमान संभाली। छात्राओं ने प्रार्थना से लेकर उपस्थिति दर्ज करने, पठन-पाठन कराने और खेल गतिविधियाँ संचालित करने तक के सभी कार्य स्वयं किए। माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 की कुल 42,305 छात्राओं ने 1,641 क्लासों को पढ़ाया।
आत्मविश्वास
बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव और जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास ने इस पहल की सराहना की। यह कार्यक्रम बालिकाओं में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी का भाव, निर्णय लेने की क्षमता और टीम भावना को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया। छात्राओं ने न केवल शिक्षण कार्य किया, बल्कि स्वच्छता का महत्व और स्वच्छता अभियान चलाया।
शिक्षिका बनी छात्राओं ने शासन-प्रशासन की इस पहल को “अनोखी और प्रेराणात्मक” बताते हुए कहा कि यह पहल छात्राओं में सार्थकता और सकारात्मकता लाते हुए उनमें नेतृत्व क्षमता जगाने के लिए एक शानदार कदम है।