ghaziabad गाजियाबाद (27 सितंबर 2025) नमो भारत कॉरिडोर पर ड्रोन से होगी ओवरहेड इक्विपमेंट (ओ.एच.ई.) की निगरानी, यात्रियों को मिलेगी सुरक्षित और निर्बाध सेवा
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सेवा देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एन.सी.टी.आर.सी.) ने एक नई पहल की है। अब ओवरहेड इक्विपमेंट (ओ.एच.ई.) की निगरानी के लिए ड्रोन-आधारित मॉनिटरिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस तकनीक की मदद से ओ.एच.ई. का रखरखाव और भी आसान हो जाएगा। हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों, थर्मल सेंसर और एआई से लैस ये ड्रोन ओवरहेड लाइनों की सटीक जाँच करेंगे, जिससे किसी भी संभावित खराबी का समय रहते पता लगाया जा सकेगा।
इस प्रणाली से न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि मैन्युअल निरीक्षण के दौरान होने वाली असुविधा और सुरक्षा जोखिम को भी कम करेगी। इससे नमो भारत का परिचालन और भी ज़्यादा विश्वसनीय और सुरक्षित बनेगा, जिससे यात्रियों को बिना किसी रुकावट के यात्रा का अनुभव मिलेगा।
एन.सी.टी.आर.सी. के मुताबिक, यह पहल भारत की सबसे आधुनिक क्षेत्रीय रेल प्रणाली में विश्व स्तरीय तकनीक को लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे नमो भारत परियोजना को और भी उन्नत और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।