ghaziabad गाजियाबाद (26 सितंबर 2025) अवैध निर्माण के खिलाफ जारी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन 5 के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब ठेके के पास एन.एच. 24 गांव महरौली गाजियाबाद में करीब 200 वर्ग गज क्षेत्रफल में अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध जारी ध्वस्तीकरण आदेश और गांव डासना के नजदीक सनसिटी योजना गाजियाबाद के लगभग 250 वर्ग गज क्षेत्रफल में अवैध निर्माण के विरूद्ध पारित ध्वस्तीकरण आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गयी है। ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ताओं ने भारी विरोध जताया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण और प्रवर्तन जोन 5 के सभी स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।