Breaking News

Mayor Sunita Dayal महापौर ने किया ट्रांस हिण्डन में करोड़ो के विकास कार्यों का शिलान्यास

ghaziabad  गाजियाबाद (24 सितंबर 2025) महापौर सुनीता दयाल ने ट्रांस हिण्डन क्षेत्र में 3 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास किया जिसमें इंदिरापुरम में गौर ग्रीन विस्टा सोसाइटी से जी डी ए मार्केट की सीवर लाईन,  आर सी सी, एनपी-3सीवर लाईन बिछाने के कार्य, जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 95 लाख है।

इसके उन्होंने अलावा लाजपत नगर के ब्लॉक पार्क के चारो ओर इंटर लॉकिंग टायल्स लगाने का कार्य जिसकी लागत लगभग 17 लाख 40 हज़ार है का भी शिलान्यास किया।

इस बारे में बात करते हुए महापौर ने बताया कि इंदिरापुरम में नालो का कार्य चल रहा है और सड़कों का भी शुरू होगा और सड़क बनने के बाद सीवर लाइन का कार्य करने से नगर निगम की हानि हो सकती थी। इसलिए अब  पहले सीवर का कार्य हो जाएगा फिर सड़क निर्माण और ऐसे ही लाजपत नगर के लॉक वासियों की सड़क की बहुत खराब स्थिति थी जिसको लेकर महापौर सुनीता दयाल ने बहुत समय पहले ही सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे जिसमे निविदा की कार्यवाही उपरांत आज कार्य शुरू कराया गया है।

महापौर ने बताया कि  इंदिरापुरम हाल ही में नगर निगम को हस्तांतरित हुआ है और इंदिरापुरम की हालत बहुत ही खराब है। इसलिए नगर निगम अपना पूरा ध्यान इंदिरापुरम की ओर केन्द्रित किए हुए है और जितने कार्य वहाँ होंगे उनसे इंदिरापुरम की तसवीर बदल जाएगी और ऐसे ही यहाँ सीवर लाइन की समस्या के समाधान के लिए 2 करोड़ 95 लाख की लागत से कार्य शुरू किया गया है व लाजपत नगर में भी सड़क की हालत ठीक न होने के कारण सड़क निर्माण शुरू कराया है। इन दोनों कार्यो से स्थानीय जनता हो बहुत राहत मिलेगी और जनता के सभी लोग विकास कार्यो की गुणवत्ता का ध्यान रखे कही भी कार्य की गुणवत्ता ठीक न मिले तो तत्काल  बताया जाए जिससे शहर में अच्छा कार्य हो सके। ई। दौरान मुख्य रूप से पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद हरीश कराकोटी, पार्षद प्रमोद राघव,सहायक अभियंता शेषमणि यादव,अवर अभियंता मयंक मिश्रा, अवर अभियंता विनोद कुमार मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *