Breaking News

President Draupadi Murmu राष्ट्रपति के हाथों से लिया मोहनलाल ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

new Delhi  Mohanlal received the Dadasaheb Phalke Award from the President.नई दिल्ली (23सितंबर2025) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में अलग अलग श्रेणियों में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने मोहनलाल को वर्ष 2023 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया।

इस मौके पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने पुरस्कार विजेताओं के साथ ही विशेष रुप से दादा साहब फाल्के  पुरस्कार से सम्मानित  मोहनलाल को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोहनलाल ने कोमल से कोमल और कठोर से कठोर भावनाओं को सहजता से अभिनीत करके एक संपूर्ण अभिनेता की छवि बनाई है।राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि महिला-केंद्रित अच्छी फ़िल्में बन रही हैं और पुरस्कृत भी हो रही  हैं। उन्होंने कहा कि हम  देखते हैं कि महिलाएँ किसी न किसी हद तक गरीबी, पितृसत्ता या पूर्वाग्रह से जूझती हैं। उन्होंने बताया कि आज पुरस्कृत फ़िल्मों में अपने बच्चों के नैतिक मूल्यों को गढ़ने वाली माताओं, सामाजिक रूढ़ियों का सामना करने के लिए एकजुट होती महिलाओं, घर, परिवार और सामाजिक व्यवस्था की जटिलताओं के बीच महिलाओं की दुर्दशा, और पितृसत्ता की असमानताओं के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाली साहसी महिलाओं की कहानियाँ शामिल हैं। उन्होंने ऐसे संवेदनशील फ़िल्म निर्माताओं की सराहना की।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *