ghaziabad गाजियाबाद (19 सितंबर2025) गाजियाबाद के वासियों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिया ‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ का मंत्र
गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर की पुस्तक “भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी” का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” का संकल्प दोहराया और युवाओं को तकनीक अपनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री योगी ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक प्रेरणादायक कृति है। उन्होंने सुझाव दिया कि इसे विश्वविद्यालयों और पुस्तकालयों में रखा जाना चाहिए ताकि नई पीढ़ी इससे प्रेरणा ले सके। उन्होंने युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई) और उभरती हुई डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी रोजगार नहीं छीनती, बल्कि नए अवसर पैदा करती है।
इस अवसर पर बोलते हुए सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही तीसरे स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने 2025-26 तक राज्य की जीडीपी को12.75 लाख करोड़ से बढ़ाकर 36 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद की पहचान ‘गंदगी और गैंगेस्टर’ से जुड़ी थी और अफवाहें फैलाई गई थीं कि कोई मुख्यमंत्री गाजियाबाद, बिजनौर या आगरा नहीं जा सकता, वरना उसकी कुर्सी चली जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने इन सभी जगहों का दौरा किया और जनता ने दोबारा आशीर्वाद देकर मुझे मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि आज गाजियाबाद शिक्षा और उद्योग का केंद्र बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए और अपनी भारतीयता पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी के युवा बाहर अपनी पहचान छिपाते थे, जबकि आज वे गर्व से कहते हैं कि वे यूपी से हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यूपी देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा।