Breaking News

Maharishi Valmiki Jayanti महर्षि वाल्मीकि जयंती की तैयारियों का नगर आयुक्त ने लिया अपडेट

ghaziabad गाजियाबाद (20 सितंबर 2025) नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जनता दर्शन के बाद शहर का दौरा किया इसी कड़ी में उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती की तैयारी का भी जायज़ा लिया। नवयुग मार्केट में वाल्मीकि पार्क में पहुंचकर नगर आयुक्त ने वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी से मुलाकात की पूर्व की भांति इस वर्ष भी भव्यता से बाल्मीकि जयंती मनाई जाए तथा हमेशा की तरह तैयारियां प्रारंभ करने के लिए निगम की टीम को निर्देश दिए गए जिसमें विशेष रूप से उद्यान विभाग तथा निर्माण विभाग को कार्य करने के लिए कहा गया ।

नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी मौजूद थे, वाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट में मौजूद प्रदीप चौहान वाल्मीकि, अमित चंद्रा मास्टर, अशोक मकवाना, सतीश पर्चा, ओम पर्चा, अजय हितैषी, तथा अन्य पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के समक्ष तैयारी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें नवयुग मार्केट में पार्क के मरम्मत के कार्यों को बताया गया और विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए भी कहा गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग टीम तथा स्वास्थ्य विभाग टीम से कार्य योजना पेश करने के निर्देश दिए, वाल्मीकि संस्था के पदाधिकारी ने नगर आयुक्त का हर वर्ष विशेष सहयोग करने के लिए आभार जताया ।

इस बारें  में नगर आयुक्त ने बताया त्योहारों का समय शुरु हो चुका है जिसमें नवरात्रि महोत्सव दीपावली महोत्सव व अन्य त्योहार लगातार अक्टूबर माह में रहेंगे जिनकी तैयारी भव्य रूप से निगम द्वारा हमेशा की तरह की जाएगी तथा क्षेत्र वासियों को भी शहर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई हैl 7 अक्टूबर को होने वाली महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विशेष तैयारी करने के लिए नगर आयुक्त ने टीम को निर्देश दिए ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *