Breaking News

GDA for prevention of dengue डेंगू के ख़िलाफ़ जीडीए ने शुरु की मुहिम

ghaziabad गाजियाबाद(18 सितंबर 2025) डेंगू पर लगाम की मुहिम में अब जीडीए भी हुआ शमिल।

डेंगू के बढते मामलों को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने आयोजित बैठक के दौरान प्राधिकरण की देखरेख वाली कालोनियों में डेंगू की रोकथाम के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के साथ साथ एहतियाती कदम उठाने के  निर्देश दिए।   बैठक के दौरान निजी विकासकर्ताओं के विकसित उन सभी टाउनशिप में जहां एओए का गठन हो गया है, वहां के एओए के प्रतिनिधियों से जागरूकता के साथ हर संभव कदम उठाने का आग्रह किया जाए। बैठक के दौरान इस बात पर भी जोर दिया गया कि प्राधिकरण द्वारा देख रेख की जा रही कॉलोनियों मे फॉगिंग के अलावा लोगों को इस बात के लिए प्रेरित  किया जाए कि जिला प्रशासन के निर्गत दिशा निर्देशों का पालन किया जाए जिनमें मुख्यतः घरो के आस-पास पानी को एकत्र न होने दिया जाए और कूलर आदि का पानी समय समय पर बदलते रहे व घर की छतों पर टायर आदि में पानी एकत्र न होने पाए इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *