Breaking News

pm modi birthday celebration सेवा पखवाड़े के रुप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

ghaziabad गाजियाबाद(18 सितंबर2025) प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी  ने सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाया। महानगर में इस मौके पर  कई सेवार्थ कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा महानगर अध्यक्ष  मयंक गोयल के नेतृत्व एवं युवा मोर्चा के संयोजन में एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष व प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  थे। इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक संजीव शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर के अलावा सेवा पखवाड़े में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, मरीजों में फल वितरण, मंदिरों व गुरुद्वारों में सफाई व प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम भी किए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि बी.एल. संतोष ने कहा कि “सेवा भाजपा का मूल मंत्र है। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन समाज सेवा के लिए समर्पित है। रक्तदान जैसे महादान से न केवल जीवन बचते हैं बल्कि समाज में सेवा का संदेश भी जाता है।”

प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम ने कहा कि “प्रधान सेवक का जन्मदिन सेवा कार्यों को समर्पित करना एक आदर्श है। रक्तदान शिविर से समाज को जीवनदान की प्रेरणा मिलती है और कार्यकर्ताओं का उत्साह दिखाता है।”

“सेवा पखवाड़े में रक्तदान शिविर की सफलता पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की निष्ठा का रुप कि बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर यह साबित किया कि भाजपा संगठन समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा है।

पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि भाजपा महानगर संगठन ने सेवा पखवाड़े को व्यापक रूप दिया है। इस प्रकार, गाजियाबाद महानगर भाजपा ने रक्तदान शिविर सहित विभिन्न सेवा गतिविधियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया।

वहीं दूसरी ओर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चलाया स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर

महर्षि कश्यप पार्क में मूर्ति की सफाई की और  जनता दरबार लगाया। इस मौके पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने  लोगों से किया सामाजिक कार्यों का आह्वान किया।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *