ghaziabad गाजियबाद (11सितंबर 2025) बारिशों का दौर समाप्त होते ही “गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशानुसार प्राधिकरण से जुड़ी समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में, राजनगर एक्सटेंशन की अति महत्वपूर्ण ‘हम तुम रोड’ की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सड़क पर गिट्टी और जीएसबी से गड्ढों को भरा जा रहा है।
इस सड़क की मरम्मत के लिए यहाँ की आधा दर्जन से अधिक सोसाइटियों, राज विलास, दिया ग्रीन, संचार निलाया ग्रीन, महक जीवन, संचार, मीडोज और मोती रेजीडेंसी के निवासियों ने अनुरोध किया था। लगभग 2700 मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है, जिसके लिए टीएसएस (टोटल स्टेशन सर्वे) किया गया है।
इसके अलावा, राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड को नूर नगर से जोड़ने वाली 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण कार्य भी अब गति पकड़ेगा। किसानों से सहमति मिलने के बाद, प्राधिकरण ने मुआवजे के तौर पर लगभग 7.5 करोड़ रुपये के चेक सौंप दिए हैं। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 32 करोड़ रुपये किसानों को मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।
यह निर्माण कार्य एक लंबे समय से किसानों के विरोध के कारण अटका हुआ था। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि किसानों से भूमि मौजूदा सर्किल रेट से दोगुने दाम पर खरीदी जाएगी। यह गाजियाबाद का पहला ऐसा गांव है, जहां 100 प्रतिशत किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी सहमति दी है।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा, और प्राधिकरण को राजस्व भी प्राप्त होगा, जिसका उपयोग अन्य विकास कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने ‘हम तुम रोड’, प्रस्तावित कमिश्नरेट सड़क और सिकरोड जैसे दूसरे मार्गों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने को भी कहा।