ghaziabad गाजियाबाद(11 सितंबर2025) जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) से इंदिरापुरम क्षेत्र नगर निगम को हस्तांतरित होने के बाद यहां अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ गई थीं । इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए, बुधवार को नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की, शिप्रा सन सिटी रोड पर नाले के ऊपर से 15 साल पुराना अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।
महापौर सुनीता दयाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्हें हाल ही में शिप्रा सन सिटी में नाले के ऊपर वर्षों से हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ताओं में इंदिरापुरम की कुछ महिला पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थीं, जिन्होंने बताया था कि इस अतिक्रमण के कारण नाले की सफाई करना मुश्किल हो गया है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, महापौर ने तुरंत नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने अन्य अधिकारियों और स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया।
महापौर ने बताया कि इंदिरापुरम में रेहड़ी-पटरी और खोखे लगाकर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। कई जगहों पर तो पूरी रात सामान बेचा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरापुरम में अतिक्रमण की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं और नगर निगम इस समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।