ghaziabad गाजियाबाद(11 सितंबर2025) जीडीए ने पसौंडा में अनाधिकृत ओयो होटल को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन जोन-8 के नेतृत्व में उ.प्र. नगर नियोजन व विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए अशोक वाटिका पसौंडा गाजियाबाद पर अनाधिकृत रूप से संचालित ओयो होटल को बन्द कराते समय ज़बर्दस्त विरोध का सामना करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, सभी सुपरवाईजर और प्राधिकरण सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।