ghaziabad गाजियाबाद(8 सितंबर 2025) गाड़ी पर आरएसएस जिलाध्यक्ष लिखवाकर लोगों पर रोब जमाने वाले व्यक्ति को स्वाट टीम क्राईम ब्रांच व थाना विजयनगर पुलिस ने इनोवा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से वाहन और आरएसएस झण्डा व स्टीकर बरामद किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि स्वाट टीम क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि थाना विजयनगर इलाके में कार एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी चालक ने गाड़ी के आगे बोनट पर आरएसएस का भगवा झण्डा लगाये हुये है। उसने गाड़ी के आगे और पीछे के शीशों पर आरएसएस जिला अध्यक्ष का स्टीकर लगा रखा है। जिस पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ भी लगा है । उसका चालक लोगो पर रौब झाड़ते हुये रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा है । उसको रेलवे रोड़ उत्सव भवन के नजदीक गाड़ी को रोका गया, तो वाहन चालक की पहचान निवासी सैक्टर – 122 डी – 159 थाना सैक्टर- 113 जिला गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई। गाड़ी पर लगे आरएसएस झण्डे व स्टीकर के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका । वाहन चालक को हिरासत पुलिस लिया गया तथा मौके से बरामद गाड़ी इनोवाक्रिस्टा को थाना विजयनगर पर लाकर दाखिल किया गया। वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी ने पूछने पर बताया कि मैने अपनी गाड़ी नम्बर इनोवाक्रिस्टा पर आरएसएस का झण्डा लगा रखा है तथा गाड़ी के शीशों पर आरएसएस जिलाध्यक्ष का स्टीकर भी लगाया हुआ है। गाड़ी पर आरएसएस का झण्डा व शीशो पर जिला अध्यक्ष स्टीकर लगा होने से समाज में मेरा रूतबा बढ़ जाता है और लोगो के बीच मेरा वर्चस्व बना रहता है । स्टीकर लगा होने के चलते जनता व अन्य विभाग का व्यक्ति ना तो मेरी गाड़ी की कोई रोकटोक नहीं होती । साथ ही टोल टैक्स ना देना तथा सरकारी संस्थानों में जाकर अपना रोब जमाकर लोगो का काम कराकर फायदा उठाता हूं ।