ghaziabad गाजियाबाद(8 सितंबर2025)- पंजाब में आई भयानक बाढ़ में तबाही में फंसे लोगों की मदद के लिए आरएलडी नेताओं ने दरियादिली दिखाई है। इसी कड़ी में गाजियाबाद के किसान और आरएलडी ने भी मदद देकर इंसानियत का सबूत दिया है। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने दो लाख 51 हजार रुपये का चैक केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी को सौंपा।
बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए इनके अलावा देवेंद्र व योगेंद्र पतला के अलावा रालोद के अनिल कुमार मंत्री ‘ सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ‘ सांसद चंदन चौहान’ नेता सदन रालोद राज्यपाल बालियान, विधायक अशरफ अली खान’ विधायक प्रसन्न चौधरी’ विधायक मिथिलेश पाल’ विधायक अजय कुमार’ विधायक गुलाम मोहम्मद’ एमएलसी योगेश नौवार’ विधायक मदन भैया’ पूर्व विधायक राव वारिस पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा’ पीतम प्रमुख ‘ प्रमुख प्रतीक भरंगर’ प्रदेश सचिव विजय कौशिक, रालोद के वरिष्ठ नेता विश्वास आदि ने भी चौधरी जयंत सिंह को चैक सौंपकर सहयोग किया। इस मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि यह सहयोग एक जुटता का प्रतीक है इस कठिन समय में हम सबका नैतिक दायित्व है कि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आएं।
इस कठिन घड़ी में राष्ट्रीय लोकदल परिवार सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हुआ है।