
ग़ाज़ियाबाद (21अगस्त 2025)- बतौर एक जिलाधिकारी और जीडीए वीसी गाजियाबाद को नया लुक देने और यहां की जनता के दिलों में बसने वाले आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव के दिवंगत पिता स्वर्गीय श्री बी.आर. यादव जी की पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि सभा रविवार 24 अगस्त 2025 को लोहिया नगर के हिंदी भवन में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव के पिता स्वर्गीय श्री बी. आर. यादव जी का निधन शुक्रवार 8 अगस्त को टुंडला में हो गया था। भारतीय रेल की सेवा से रिटायर हुए स्व. बुधीराम यादव के स्वर्गवास के उपरांत तेरहवीं व ब्रह्मभोज टुंडला में कर दिया गया था। लेकिन हरदिल अजीज IAS अधिकारी संतोष कुमार यादव और उनके पिता से गाजियाबाद की जनता के प्रेम व लगाव के मद्देनजर गाजियाबाद में पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी संतोष यादव के पिता बुधीराम यादव 78 वर्ष के थे। उनके निधना की खबर से संतोष यादव के परिचितों तथा परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई थी। हम आपको याद दिला दें कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव गाजियाबाद में बतौर जिलाधिकारी और जीडीए वीसी अपनी बेहतरीन जिम्मेदारी निभा चुके हैं। चाहे नया बस स्टैंड पर गोल चक्कर से यातायात व्यवस्था को काबू करने का मामला हो या फिर चौधरी मोड़ से लाइन पार क्षेत्र को जोड़ने वाला आरओबी हो या फिर दूसरे विकास कार्य, संतोष कुमार यादव ने गाजियाबाद के लिए जो कुछ क्या वह सबके सामने है। अपने पिता की ईमानदारी और समर्पण भाव को आदर्श मानने वाले आईएएस संतोष कुमार यादव अपनी कामयाबी के पीछे अपने पिता के आशीर्वाद को बताते हुए गर्व महसूस करते हैं।