hapur हापुड़ (17 अगस्त 2025) अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ सख़्त रुख अपनाते हुए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गढ़मुक्तेश्वर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रभारी (सचिव/सक्षम अधिकारी), अमित कादयान एच.पी.डी.ए. के नेतृत्व में नियमानुसार दो मामलों में सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन कमल थापर, जू.इंजीनियर देशपाल सिंह, व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल थे। इस कार्यवाही के दौरान सचिव एच.पी.डी.ए. ने सभी अवैध निर्माणकर्ताओं व को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तुरंत रोककर मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ करें। इसका पालन ना करने पर प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण के साथ ही अन्य कठोर कार्रनाइयों के लिए तैयार रहें।