ghaziabad गाज़ियाबाद(15 अगस्त 2025) 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन मौक़े पर गाज़ियाबाद की पीएसी 47वाहिनी में देशभक्ति का जज़्बा और सम्मान का माहौल देखने को मिला। वाहिनी के शस्त्रागार में सेनानायक चारु निगम(आई.पी.एस.) ने विशेष कार्यक्रम में पूरे सम्मान और गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया और उसे सलामी दी।
इस मौके पर, सेनानायक चारु निगम ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि ”हमें मिली स्वतंत्रता हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, बलिदान और अथक संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने सभी जवानों को याद दिलाया कि आज़ादी सिर्फ़ एक तोहफ़ा नहीं है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और प्रगति को बनाए रखने की एक निरंतर जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी को मिलकर निभाना है” ।
उन्होंने जवानों को अपने जीवन में अनुशासन, निष्ठा और सेवा की भावना को सबसे महत्वपूर्ण बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी।
इस समारोह में कई जवानों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और सराहनीय सेवा के लिए भी सम्मानित किया ।
उनमें सैन्य सहायक गोपाल सिंह को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2024 में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए बीएसएफ द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इसके अलावा, पी.सी. विनोद सिंह को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशंसा चिह्न और पी.सी. सुनील कुमार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया । जबकि निरीक्षक (लेखा) गिरीश चंद्र सिंह चौहान को उनकी सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान किया गया। इस समारोह में उन जवानों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2024-25 के विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था। वाहिनी में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए उन्हें भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सेनानायक ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं और उनमें मिठाई वितरित की गई, जिससे परिसर एक सकारात्मक और प्रेरक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।
इस मौके पर सैन्य सहायक गोपाल सिंह,वाहिनी चिकित्साधिकारी डॉ नीरज कुमार,शिविरपाल जयेन्द्र कुमार गंगवार,दलनायक/आर.टी.सी प्रभारी योगेश चन्द पंत,सूबेदार मेजर मोमराज सिंह, एवं वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।