Breaking News

#HarGharTiranga स्वच्छता के संदेश के साथ, नगर निगम ने निकाली भव्य “हर घर तिरंगा यात्रा”

ghaziabad गाजियाबाद (12 अगस्त 2025)स्वतंत्रता दिवस के 78 वर्ष पूरे होने के मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय से शहीद पथ नवयुग मार्केट तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।  स्वतंत्रता दिवस के 78 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गाजियाबाद नगर निगम ने ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान का संदेश देते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा की सबसे खास बात 78 फीट लंबा तिरंगा रहा, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना।

नगर आयुक्त के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा में निगम के अधिकारियों, पार्षदों और एम बी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने हाथ में तिरंगा लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए यात्रा को सफल बनाया। देशभक्ति के गीतों के साथ यह यात्रा नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर पहुंची। यहाँ शहीदों को नमन करते हुए नगर आयुक्त और सभी पार्षदों ने उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित की।

चार लाख तिरंगे होंगे वितरित

इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारी पूरे ज़ोर-शोर से चल रही है। गाजियाबाद नगर निगम शहर में चार लाख राष्ट्रीय ध्वज वितरित करेगा। इसके लिए जोनवार पार्षदों को तिरंगे दिए गए हैं, ताकि वे घर-घर तक झंडे पहुंचा सकें।

साथ ही, निगम ने लोगों से अपील की है कि 15 अगस्त के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित रखें। यह यात्रा केवल तिरंगा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘हर घर स्वच्छता’ का संदेश भी दे रही है, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *