गाजियाबाद (12 अगस्त 2025) गाजियाबाद के जिला जज आशीष कुमार गर्ग का 10 अगस्त को यशोदा अस्पताल में हर्निया के सफल ऑपरेशन के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आशीष कुमार गर्ग मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे इसी वर्ष 30 अप्रैल को गाजियाबाद के जिला जज बने थे। इससे पहले वे मथुरा में भी जिला जज के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन की खबर से कचहरी में शोक की लहर दौड़ गई है, और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा समेत कई अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। आशीष कुमार गर्ग को एक कुशल और व्यवहार कुशल न्यायिक अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके निधन की सूचना परिजनों को दे दी गई है।