Breaking News

tiranga bike rally पीएसी जांबाजों ने दिया जन-जागरूकता का संदेश, गाजियाबाद में गूंजी ‘तिरंगा बाइक रैली

ghaziabad गाजियाबाद (12 अगस्त 2025) हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में सेनानायक चारू निगम(आई.पी.एस.) 47वी वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद के कुशल निर्देशन व सैन्य सहायक गोपाल सिंह की उपस्थिति में वाहिनी में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों ने लोक जागरूकता के लिए *तिरंगा बाइक रैली निकाली गई।

हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा झंण्डा लेकर जवानों ने आम जनमानस की देश भक्ति भावना व उसकी धरोहरों के प्रति लगाव को बढाने और हर घर तिरंगा अभियान 2025 की जागरूकता व सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत लगातार “भारत माता की जय, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा, और वंदे मातरम” का गगन भेदी उद्घोष किया ।

इस मौके पर शिविरपाल जयेन्द्र कुमार गंगवार,दलनायक/आर.टी.सी प्रभारी योगेश चन्द पंत,सूबेदार मेजर मोमराज सिंह व वाहिनी में मौजूद सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *