ghaziabad गाजियाबाद (12 अगस्त 2025) हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में सेनानायक चारू निगम(आई.पी.एस.) 47वी वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद के कुशल निर्देशन व सैन्य सहायक गोपाल सिंह की उपस्थिति में वाहिनी में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों ने लोक जागरूकता के लिए *तिरंगा बाइक रैली निकाली गई।
हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा झंण्डा लेकर जवानों ने आम जनमानस की देश भक्ति भावना व उसकी धरोहरों के प्रति लगाव को बढाने और हर घर तिरंगा अभियान 2025 की जागरूकता व सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत लगातार “भारत माता की जय, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा, और वंदे मातरम” का गगन भेदी उद्घोष किया ।
इस मौके पर शिविरपाल जयेन्द्र कुमार गंगवार,दलनायक/आर.टी.सी प्रभारी योगेश चन्द पंत,सूबेदार मेजर मोमराज सिंह व वाहिनी में मौजूद सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।