Breaking News

police against crime अपराध के ख़िलाफ़ पुलिस की मुहिम जारी, मुठभेढ़ में एक घायल सहित दो गिरफ्तार

ghaziabad Two arrested including one injured in police encounterगाजियाबाद(12 अगस्त 2025) अपराधियों के खिलाफ़ गाजियाबाद पुलिस की मुहिम जारी, सोमवार की रात को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने एबीईएस कॉलेज के पास मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे। मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से चली गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक इनके पास से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस एक चोरी की गई मोटरसाइकिल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 34 हजार रुपये  और एक सफेद धातु का कड़ा बरामद हुए हैं।

इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सोमवार की रात में  थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस चिपियाना अंडरपास के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग कर  रही थी। उसी समय मुखबिर खास की सूचना से पता चला कि आज एक बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति एक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक टीम ने एक और चेकिंग पॉइंट एबीईएस कॉलेज के सामने लगा दिया । जब दो संदिग्ध बाइक सवार व्यक्तियों को आता देख रुकने का इशारा अंजाम  किया गया तो उनके द्वारा रुकने की बजाय अपनी बाइक को तेज गति से भगाते हुए एबीईएस की तरफ मोड़ लिया । जब एबीईएस के सामने उन्होंने देखा कि एक और पुलिस टीम खड़ी है तो उन्होंने एबीएस की साइट से जो कच्चा रास्ता जा रहा है उस पर अपनी बाइक मोड़ दी और दूसरी तरफ भागने की कोशिश की। बारिश का मौसम होने के चलते कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई । जिन्हें पुलिस ने दोनों को घेर लिया। जिसके बाद  उन्होंने पुलिस  पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए अपने बचाव में गोली चलाई तो उसमें से एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि इस आरोपी के  ख़िलाफ़ एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और यह काफी शातिर किस्म का अपराधी है इसका दूसरा साथी भी इसी दौरान पकड़ा में आ गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *