new delhi नई दिल्ली (10 अगस्त 2025) कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की धरती पर कदम रखते ही उन्हें एक अलग ही आत्मीयता का एहसास हुआ। कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति, यहां के लोगों के स्नेह और हृदय को गहराई से छू लेने वाली कन्नड़ भाषा की मधुरता का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु की अधिष्ठात्री देवी अन्नम्मा थायी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह स्मरण करते हुए कि सदियों पहले, नादप्रभु केम्पेगौड़ा ने बेंगलुरु शहर की नींव रखी थी, प्रधानमंत्री ने कहा कि केम्पेगौड़ा ने एक ऐसे शहर की कल्पना की थी जो परंपराओं से ओतप्रोत हो और उन्नति की नई ऊंचाइयों को छुए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बेंगलुरु ने हमेशा उस भावना को जीया है और उसे संजोया है और आज, बेंगलुरु उसी सपने को साकार कर रहा है।’’
उन्होंन कहा, ‘‘आज, बेंगलुरु एक ऐसे शहर के रूप में उभर रहा है जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है।’’ उन्होंने इसे एक ऐसा शहर बताया जिसकी आत्मा दार्शनिक ज्ञान से ओतप्रोत है और जिसके कार्य तकनीकी विशेषज्ञता को दर्शाते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बेंगलुरु एक ऐसा शहर है जिसने भारत को वैश्विक आईटी मानचित्र पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने बेंगलुरु की सफलता का श्रेय यहां के लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा को दिया।