ghaziabad गाजियाबाद(10 अगस्त 2025) प्रताप विहार के इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल सभागार में भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर का प्रमुख उद्देश्य विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन के लिए नव-निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों-स्कूल हेड गर्ल, हेड बॉय, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, हाउस इंचार्ज़ तथा हाउस प्रिफेक्टोरियल बोर्ड-का औपचारिक रूप से अलंकृत करना था।
इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक पंकज जोशी, प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय, उप-प्रधानाचार्या कल्पना सीजो और प्रधान अध्यापिका श्रद्धा सिंह के गरिमामयी अभिनंदन के साथ हुआ। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन की दिव्य परंपरा का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कोर बॉडी के सदस्यों और विद्यालय के चारों चारों सदनों आकाश, अग्नि, वायु व पृथ्वी-के अध्यक्षों और प्रिफेक्ट्स के नामों की औपचारिक घोषणा हुई।
इस घोषणा के साथ ही हाउस इनचार्जेज ने अपने-अपने हाउस के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बैज पहनाकर अलंकृत किया । कोर बॉडी के पदाधिकारियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्या ने उनके पद के अनुरूप गले में बैज पहनाकर सम्मानित किया।
विद्यालय निदेशक पंकज जोशी और विद्यालय प्रधानाचार्य ने विद्यालय के चारों हाउस इन चार्जेज को उनकी जिम्मेदारियों का प्रतीक स्क्रोल देकर सम्मानित किया ।
इसके पश्चात प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने प्रेरणादायी शब्दों में सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किया।