ghaziabad
गाजियाबाद (8अगस्त 2025) कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए जनपद के किसानों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी (नगर) विकास कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में यह प्रक्रिया पूरी हुई।
यह लॉटरी प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू (सीआरएम) और सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (एसएमएम) योजनाओं के तहत आयोजित की गई थी।
इस ई-लॉटरी से कुल 14 किसानों का चयन हुआ। इनमें सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर, कंबाइन हार्वेस्टर, हैरो, लेजर लैंड लेवलर, रोटावेटर, शुगरकेन पावर वीडर और ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर जैसे कृषि यंत्रों के लिए किसान चुने गए। इस कार्यक्रम में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के 11 सदस्यों और 30 किसानों ने भाग लिया।