newly appointed District Magistrate गाजियाबाद( 7 अगस्त 2025) नवनियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्रकुमार मांदण ने जनपद में अपनी पहली जनसुनवाई करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय में तलब किया
उन्होने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएं और जांच कर मरम्मत, निर्माण आदि की कार्यवाही से अवगत कराया जाए। अगर कोई भवन या कक्ष पूर्णतः जर्जर अवस्था में हैं, वहां बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएं और पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए आगामी कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि यदि आदेशों क्रम में कार्य नहीं हुआ और मेरी संज्ञान में कोई अनहोनी का प्रकरण आता है तो उसके लिए सबंधित अधिकारी/प्रबंधक जिम्मेदार होगा और उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि एमएमजी हॉस्पिटल में यदि कोई भवन या कक्ष जर्जर स्थिति में है तो उसके निरीक्षण व जांच के लिए पीडब्लूडी के साथ समन्वय बनाते हुए भवन का स्थलीय निरीक्षण करें, यदि भवन/कक्ष पूर्णतः अनुपयोगी हों, उन्हें तत्काल बंद किया जाएं और यदि मरम्मत की स्थिति हो तो मरम्मत के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। इस दौरान गणमान्यों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ को बधाई दी।