AI-based traffic planning
गाजियाबाद (4 अगस्त 2025) ट्रैफिक को सुधारने और सुरक्षित बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक नई योजना लागू की है। इस विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध व कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को दी। उन्होंने दावा किया कि नया प्लान लागू होने से निश्चित तौर पर आम लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी इस योजना में पुलिस बल के साथ-साथ संसाधनों में भी बढ़ोतरी की गई है। इस नए प्लान के तहत शहर को तीन जोन और नौ सब-जोन में बांटा गया है, जिनकी देखरेख के लिए सहायक पुलिस आयुक्त और यातायात निरीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है और उनकी ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई गई है। 20 स्मार्ट यातायात बूथ बनाए जा रहे हैं। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। एआई-आधारित स्वचालित चालान प्रक्रिया को लागू करने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) भी लगाया जाएगा। बार-बार नियम तोड़ने वाले लोगों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किए जाएंगे। महिला सुरक्षा के लिए ऑटो और ई-रिक्शा के लिए रूट और यूनिक नंबर आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों में बिना मानकों के चलने वाली बसों और वैन पर कार्रवाई होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सहयोग से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और एनएच-09 पर सुरक्षा उपाय जैसे रिफ्लेक्टिव साइनेज बोर्ड, लोहे की रेलिंग और अतिरिक्त एंबुलेंस जैसी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
इन सभी उपायों का उद्देश्य सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क दुर्घटनाओं में 50% तक की कमी लाना है।