GDA's bulldozer
गाजियाबाद (4 अगस्त 2025) मोदीनगर के गांव रोरी में अवैध कालोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर। ध्वस्त की गई अवैध कालोनी।
जोन-2 के प्रभारी प्रवर्तन के नेतृत्व में गांवम रोरी, मंगल विहार कालोनी के पीछे, मोदीनगर, गाजियाबाद मे करीब 17000 वर्ग मी क्षेत्रफल में निर्मित की जा रही अवैध कालोनी में सड़क, बाउण्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया । इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं ने भारी विरोध जताया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही से कन्ट्रो करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही संपन्न की गई।