blood donation camp
गाजियाबाद(4 अगस्त 2025) रेलवे रोड बजरिया में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने किया ब्लड डोनेशन(रक्तदान) कैंप का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक संजीव पहुंचे ।बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर इस नेक कार्य में सहयोग किया ।गुरुद्वारे के महामंत्री एसपी सिंह ओबरॉय व उनके साथियों की देखरेख में शिविर की सारी व्यवस्थाएं रहीं।
एक सहयोगी के रूप में प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू भी व्यवस्था में लगे रहे । रक्तदान करने वाले सहभागियों का भी सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा के चेयरमेन सरदार हरमीत कुलविंदर सिंह ओबेरॉय बलप्रीत सिंह रितेश कसाना अमन सिंह जसमीत खोसला अजय चोपड़ा अजीत सिंह इस अवसर पर मौजूद थे।