Vice Admiral Sanjay Vatsayan नई दिल्ली(1अगस्त 2025) वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, एवीएसएम, एनएम ने 1 अगस्त 2025 को नौसेना के 47वें उप प्रमुख (वीसीएनएस) के तौर पर पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर, उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित करके राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के 71वें कोर्स के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल संजय वात्सायन को 01 जनवरी 1988 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त हुआ था। ये संजय वात्सायन गनरी और मिसाइल प्रणालियों के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने तीन दशकों से भी अधिक के अपने विशिष्ट नौसैनिक करियर में विभिन्न प्रकार के कमांड, ऑपरेशनल और स्टाफ कार्यभार संभाले हैं।