Breaking News

Modinagar Police action मोदीनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेढ़ में कुख्यात बदमाश संदीप घायल, गिरफ्तार

Modinagar Police action गाजियाबाद (20जुलाई 2025) दिल्ली-एनसीआर में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी संदीप शनिवार देर रात मोदीनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे धर दबोचा है, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए  उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। संदीप के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न थानों में 32 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए एसीपी ज्ञानेंद्र सिंह राय ने बताया कि अपराधों पर नकेल कसने के उद्देश्य से मोदीनगर पुलिस शनिवार रात बुदाना रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वे नहीं रुके और तेजी से खाली मैदान की ओर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर जल्दबाजी में उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश संदीप के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। दूसरा अभियुक्त श्रीराम निवासी मंडोली दिल्ली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला।

घायल बदमाश संदीप को तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि उसने अपने फरार साथी श्रीराम के साथ मिलकर 3 जुलाई को मोदीनगर स्टील फैक्ट्री के गेट के पास एक ई-रिक्शा सवार महिला के गले से चेन लूटी थी। पुलिस ने संदीप के कब्जे से एक अवैध तमंचा, और जिंदा कारतूस, लूटी हुई चेन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *