cm yogi in ghaziabad गाजियाबाद (20जुलाई 2025) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के ऐतिहासिक पीठ दुधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की। उसके बाद में यहां से मेरठ के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के आगमन मद्देनजर मंदिर पर बंदोबस्त किए गए थे। लगभग 800 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद का यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप है। उन्होंने महंत नारायण गिरी महाराज को इसके संरक्षण और आध्यात्मिक विकास के लिए धन्यवाद किया।
पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री गाजियाबाद से रवाना हो गए । इस दौरान मंदिर के महंत नारायण गिरी के अलावा सांसद अतुल गर्ग,विधायक संजीव शर्मा सहित भाजपा के सभी लोग की मौजूद थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंदिर कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों व नारायण गिरी से बात की। उन्होंने कहा कि इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
महंत नारायण गिरी ने कहा श्रवण मास में भगवान शिव की आराधना से सभी पाप समाप्त होते हैं और जीवन में शुद्धता व सकारात्मकता का संचार होता है। श्री दूधेश्वर मठ मंदिर में देशभर से आने वाले कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सेवा ही हमारा धर्म है। हम सबके सहयोग से इस वर्ष का श्रवण कावड़ मेला भी भव्य, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहेगा।