Breaking News

GDA Vice President Atul Vats concern about kanwar yatra कांवड़ यात्रा, वी.सी. ने दिए गड्ढे भरने और बिजली के पोल कवर करने के निर्देश

GDA Vice President Atul Vats

गाजियाबाद। 8 जुलाई 2025) सुरक्षित और सुव्यवस्थित कावंड यात्रा की दिशा में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन मे  तैयारियां जोरों पर हैं। कावंड यात्रा के मद्देनजर प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के अभियंत्रण और वि़द्युत अनुभाग के किए जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की । इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्देश  दिए कि प्राधिकरण के देखरेख वाली कालोनियों में कावंडियों की वापसी के दौरान  किसी तरह की असुविधा न हो,इसके लिए सडकों को गडढा मुक्त करने के साथ साथ स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत आदि का कार्य पूरा कर लिया जाए। संबंधित अनुभाग के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि प्राधिकरण के अभियंत्रण अनुभाग के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन  के खासतौर से आशियाना वाली 24 मीटर रोड के साथ ही वीवीआईपी और देविका स्काईपर्स रोड के आस-पास सडकों को गडढा मुक्त करने का कार्य तेज कर दिया है। इसके अलावा रोड पर कावंडियों की वापसी के दौरान रात्रि में दूर तक अंधकार न रहे इसके लिए स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराया जा रहा है। मनन धाम फाटक से मधुबन बापू धाम गोल चक्कर के आस-पास लगभग दो किलो मीटर के हिस्से में अस्थाई तरीके से पिछले सालों की तरह लाइटें लगवाई जा रही है,ताकि मनन धाम,मधुबन बापू धाम होते हुए शहर  के विभिन्न हिस्सों में लौटने वाले कावंडियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके अलावा प्राधिकरण ने टीलामोड से लोनी फ्लाई ओवर के बीच के भी लाइटों को ठीक कराया जा रहा है। इसके साथ साथ प्राधिकरण की देखरेख में आने वाली कालोनियों में बिजली और स्ट्रीट लाइट के पोलों को प्लास्टिक की सीट से कवर कराने का भी कार्य तेज कर दिया गया है,ताकि बरसात के दौरान करंट उतरने से किसी तरह की अनहोनी की आशंका को पहले से दूर किया जा सकें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *