GDA’s bulldozer गाजियाबाद (9 जुलाई 2025) डासना इलाके मे अवैध कालोनियों पर जीडीए का बुलडोजर मंगलवार को पर चला। इस कार्यवाही में दो कालोनियों को धवस्त कर दिया गया।
अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में डासना देहात, कल्लूगढ़ी, गाजियाबाद गांव-कुशलिया, गाजियाबाद में करीब 54 बीघा में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, नाली आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान लोकल विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने उन्हे नियन्त्रित करने के साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी । इस मौके पर मौजूद लोगो से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों को क्रय विक्रय न करें।