Principal Secretary, Urban Development
गाजियाबाद (9 जुलाई2025) गाजियाबाद में चल रहे विकास कार्यों और “ग्रीन गाजियाबाद” अभियान का मुख्य सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात ने विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के कार्यों की प्रगति जानी और संजय नगर में मौजूद नर्सरी का जायजा भी लिया।
उन्होने “एक पेड़ मां के नाम” और 1.13 लाख पौधों का टार्गेट”अधिकारियों को अधिक से अधिक फलदार और औषधीय पौधे लगाने के निर्देश दिए । उद्यान पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है, और इस बार 1,13,000 पौधों का लक्ष्य रखा गया है, इसको गाजियाबाद नगर निगम पूरा करेगा। इसमें एनडीआरएफ ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने “ग्रीन गाजियाबाद” को और व्यापक बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पूर्व में लगाए गए पौधों के घने वृक्ष बनने की सराहना की और अन्य विभागों को भी बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने, साथ ही पौधों के संरक्षण पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीना ने बताया कि “10 लाख पौधों का महाअभियान 9 जुलाई 2025 से” गाजियाबाद के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव नगर विकास की समीक्षा बैठक में लगभग 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी विभागों – गाजियाबाद नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, जल निगम, पुलिस विभाग, और जिला प्रशासन यह वृहद पौधारोपण अभियान 9 जुलाई 2025 को शुरू करेगा । सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पौधों के संरक्षण की भी तैयारी की गई है।
प्रमुख सचिव ने सभी अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने और पौधारोपण में दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए गाजियाबाद को “ग्रीन गाजियाबाद” बनाने के लिए मिलकर काम करने की योजना पर बल दिया।