Hub for Sports गाजियाबाद (3जुलाई 2025) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण निवाड़ी की दस एकड जमीन पर अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्व स्तरीय क्लास शूटिंग रेंज का निर्माण कराएगा,जो कि शूटिंग रेंज इंटरनेशनल स्पोर्टस फेडरशन के मानकों पर आधारित होगा । वह भी ऐसा कि जो भविष्य में शूटिंग स्पोर्टस के लिए हब बने। यहां का प्रशिक्षण प्राप्त चैम्पियन दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रदेश सरकार की खेलों को बढावा देने की योजना के मददेनजर तैयार किया जाएगा। ये ही नहीं दस एकड में विकसित किए जाने वाले शूटिंग रेंज में चारों तरफ न केवल रनिंग ट्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि परिसर में इंटीग्रेटिड मल्टी परपज हाल,एथलीट के लिए हास्टल और स्पोर्टस के दूसरे साधन एक ही परिसर में उपलब्ध होंगे। इस शूटिंग रेंज का निर्माण टेंडर की प्रक्रिया अपनाते हुए ऐसी एजेंसी से निर्माण कराया जायेगा , जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज के निर्माण का अनुभव प्राप्त हो। निवाडी में बनने वाले शूटिंग रेंज का रखरखाव और संचालन के दायित्व पीपीपी माडल पर किया जाएगा।
इसके बारे में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि शूटिंग रेंज के निर्माण का उद्देश्य गाजियाबाद औैर आस-पास के युवा न केवल प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकें बल्कि आने वाले वक्त में गाजियाबाद के साथ प्रदेश और देश का डंका दुनिया के दूसरे मुल्कों में बजा सकें। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज और उसमें प्रस्तावित दूसरी अति आधुनिक सुविधाओं को ध्यान रखते हुए इसकी लागत का आंकलन कराया जा रहा है।