Breaking News

operation crackdown दिल्ली एनसीआर, बैटरी चोर गिरोह के दो गुर्गे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

operation crackdown गाजियाबाद (14 मई 2025) अपराधियों के विरुद्ध गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन अनवरत प्रगति पर है। जिसके तहत मंगलवार के रात में सिहानी  गेट पुलिस ने दिन और रात में खड़े वाहनों की बैटरी चुराने वाले गिरोह  के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

इस मठभेढ़ के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात में  पुलिस को सूत्र से खबर मिली की डीपीएस कट पर कुछ बदमाश आने वाले हैं। जिसके बाद  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग  शुरू कर दी,  तभी सामने से आ रही स्कूटी पर सवार  दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया। इन लोगों ने स्कूटी लेकर भागने का प्रयास किया इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर रोकने प्रयास तो वे पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागने लगे ।इस प्रयास में इन लोगों की स्कूटी फिसल गई इसके साथ ही बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।  पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया।

घायल बदमाश जो मोहल्ला मेवातियाँन पीपल वाली मस्जिद के पास दादरी का निवासी है। जब के उसके साथी को भी दबोच लिया गया जो कि ब्रिज बिहार थाना मुरादनगर का निवासी है।

एसीपी मिश्रा ने बताया कि घायल अपराधी के खिलाफ़ थाना मसूरी, थाना इंद्रापुरम , थाना धौलाना थाना फेज थर्ड नोएडा थाना हसनपुर अमरोहा में कुल 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, कारतूस, के अलावा 24 बैटरी बरामद होने का दावा किया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *