action on illegal construction गाजियाबाद(9 मई 2025) अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के जारी किए गए सख्त निर्देशों के मुताबिक शुक्रवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के नेतृत्व में रेलवे रोड, बजरिया, गाजियाबाद पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध व्यवसायिक निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण (दुकानें) अवैध निर्माणों को प्रवर्तन जोन-4 के समस्त स्टॉफ और प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से सील कर दिया है।
अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी।