Breaking News

National Textile Institute वस्त्र वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. परमार ने संभाली, निट्रा की कमान

National Textile Institute गाजियाबाद (9 मई 2025)  डॉ. एमएस परमार ने निट्रा के महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर निट्रा काउंसिल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन  विदित जैन,डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा और वाइस चेयरमैन  नितिन नौलखा ने उनका अभिनंदन किया और वस्त्र क्षेत्र में डॉ. परमार के योगदान को पथ-प्रदर्शक बताया। निट्रा के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण इस मौके पर मौजूद थे और डॉ. परमार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर वस्त्र मंत्रालय की ओर से कैबिनेट मंत्री  गिरिराज सिंह ने भी डॉ. परमार को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में निट्रा और डॉ. परमार की अनुसंधान गतिविधियाँ वस्त्र क्षेत्र को एक नया आयाम देंगी और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

डॉ. एमएस परमार वस्त्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, रंगाई एवं रसायन विज्ञान तथा प्राकृतिक रेशों से उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में एक विशिष्ट वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ हैं। वे भारत में प्रोटेक्टिव टेक्सटाइल्स पर शोध करने वाले और इसको बढ़ावा देने वाले अग्रणी शोधकर्ताओं में गिने जाते हैं।

उनके शोध कार्यों की सराहना स्वयं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर चुके हैं।

उन्होंने कपास ही नहीं, बल्कि जूट, सन, पटसन, मिल्कवीड (मदार), गन्ने की खोई जैसे प्राकृतिक रेशों पर भी शोध कार्य किए हैं और सैकड़ों छात्रों का मार्गदर्शन किया है। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें देशभर के वस्त्र संस्थानों और उद्योग जगत में आदर्श सिद्ध हुई हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद  ने उनकी दो पुस्तकों को “सर्वश्रेष्ठ तकनीकी पुस्तक” का पुरस्कार दिया है, जो डेनिम (प्राकृतिक फाइबर) और उसकी प्रसंस्करण प्रक्रिया पर आधारित हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *