health गाजियाबाद(18 मार्च 2025) स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही जानलेवा हो सक्ती है जिसमें मोटापा बेहद घातक है अगर सही समय पर इसको नियंत्रित ना किया जाए तो सुगर(मधुमेह), हृदय रोग और त्वचा संबंधी बीमारियां हमें घेर सक्ती हैं।
जानेमाने आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विनोद शर्मा आयोजित मेदोरोग और टुबल ब्लॉकेज पर आयोजित सेमिनार में स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से अपने संबोधन के दौरान दे रहे थे। इस सेमिनार का आयोजन आयुर्वेद एशना के संरक्षण में किया गया। इस सेमिनार में देश के सुप्रसिद्ध 47 आयुर्वेद चिकित्सकों ने इसमें हिस्सा लिया और आयुर्वेद के क्षेत्र में विभिन्न रोगों की चिकित्सा के नये आयामों से रुबरु कराया गया।
इस मौके पर बोलते हुए डॉ. विनोद ने बताया कि मोटापा कितना ख़तरनाक है और इस से मधुमेह, हृदय रोग और त्वचा रोग हो सकते है। अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया जाए तो ये जानलेवा भी हो सकता है ।
इस सैमिनार में बोलते हुए दिल्ली की डॉ चंचल शर्मा ने महिला संबंधित गंभीर बीमारी टुबल ब्लॉकेज पर विस्तृत व्याख्यान दिया । उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा से ये पूरी तरह ठीक हो सकता है जिससे महिलाएं संतान सुख पा सकती है।
इस कार्यक्रम के संयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ आनंद वशिष्ठ ने कार्यक्रम में आने वाले सभी चिकित्सकों का आभार जताया साथ ही भविष्य में अन्य रोगों के आयुर्वेदिक उपचार के लिए ऐसे ही प्रोग्राम करने की भी घोषणा की ।
सर्वोदय अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ नीरज गर्ग ने मंच का संचालन किया ।
इस प्रोग्राम की अध्यक्षता नीमा के अध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने की। दिल्ली भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डॉ रघुराम अय्यागरी मुख्य अतिथि थे |
इस सेमिनार में डॉ हरीश कपूर, शिल्पी जैन, रश्मि गुप्ता, ज्योति गुप्ता, पूजा गोयल, रश्मि चतुर्वेदी, लालीमा, नीतू अग्रवाल, संगीता गेरा, समीक्षा अग्रवाल, प्रीती सारस्वत, प्रशांत शांडिल्य, किशोर गोयल समेत कई चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।