Ghaziabad News
गाजियाबाद(24 दिसंबर 2024) मंगलवार को भोजपुर आंगनवाड़ी केन्द्र में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा मीनाक्षी भराला ने, पाठशाला पूर्व शिक्षा के साथ ही महिला थाने का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों से वार्तालाप कर उनके ज्ञान के बारे में जानकारी ली साथ ही सुपोषण दिवस में सहभागिता कर मार्गदर्शन दिया । इस मौके पर अन्नप्राशन, गोदभराई कर मौजूद लाभार्थी वर्ग और बच्चो को हॉट कुक फूड वितरित किया।
उन्होंने वन स्टाप सेंटर, संजयनगर का निरीक्षण कर सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सेंटर मैनेजर को निर्देशित किया। पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सहजता के साथ सुनते हुये उनकी समस्याओं का तुरन्त समाधान करायें।
उन्होंने इसके बाद विकास भवन में दुर्गावती देवी सभागार में महिला जनसुनवाई की, जिसमें अधिकतर शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित थीं। जनसुनवाई में मौजूद पुलिस विभाग के प्रतिनिधि और थानाध्यक्ष महिला थाना व प्रभारी एएचटीयू को जनसुनवाई में मिली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर, निस्तारण आख्या भेजने के निर्देश दिये । इस जनसुनवाई के दौरान एसीपी श्वेता यादव, एसीएमओ डा.राकेश एसीएमओ, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह मौजूद थे।