Breaking News

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

यूपी के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब 8 लोगों की मौत की वजह बन गई। जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 8 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संवेदना व्यक्त की है और प्रमुख सचिव आबकारी को जांच के आदेश दिए हैं।

मामले पर डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह व सीओ पवन गौतम के साथ जिला आबकारी अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

घटना जिले के रामनगर के रानीगंज इलाके की है, जहां जहरीली शराब पिने से 8 लोगों की मौत हो गई। इन लोगों ने जिस दुकान से शराब खरीदी थी, वो दानवीर सिंह के नाम पर आवंटित की गई है। शराब पीने के बाद से ही सभी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

मृतकों में तीन सगे भाई रमेश पुत्र छोटे लाल (35) व सोनू (25) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि मुकेश (28) की घर पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *