ghaziabad गाजियाबाद (4 सितंबर 2025) अपराधियों के खिलाफ़ जारी पुलिस की मुहिम के तहत स्वाट टीम ग्रामीण को बड़ी कामयाबी, स्वाट टीम ग्रामीण थाना भोजपुर पुलिस ने बुधवार की रात में मुठभेड़ के बाद एक शातिर करने लुटेरे को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस की गोली से लुटेरा घायल हो गया। हाल ही में उसने भोजपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमन्चा 315 बोर, कारतूस 315 बोर व कारतूस 315 बोर और लूट की रकम के हज़ारों रूपये और 1 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किए गए हैं।
इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि बुधवार की रात में थाना भोजपुर पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण जोन अपराध की रोकथाम के लिए पलौता फजलगढ चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार सन्दिग्ध व्यक्ति पलौता की ओर से आ रहा था जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल से तेजी से भागने लगा। जिसका पुलिस ने पीछा किया तो बारिश का मौसम व रास्ते में फिसलन होने के कारण चौराहे से मडैया की तरफ जाने वाली सडक पर कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिसमें गोली चलाने वाले अभियुक्त के पैर मे गोली लगी। जिससे घायल होकर नीचे गिर गया । पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की तो पकडे गये आरोपी की पहचान निवासी गांव शाहपुर कोटरा थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ के रुप मे हुई ।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने भोजपुर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था, इसके अलावा उसने पहले भी अपने शौक पूरे करने के लिये लूट व चोरी आदि जैसी घटनाए विभिन्न जनपदो में की है।