
नई दिल्ली (12 सितंबर 2015 )सीबीएसइ ने 2016 में होनेवाले 10वीं और  12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर से फॉर्म भरे जायेंगे। सीबीएससी ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है। 
सीबीएससी ने तमाम स्कूलों को एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंटस) भेजने का निर्देश दिया है। जो स्कूल एलओसी सीबीएससी को भेजेंगे, उन्हें पहले रीजनल ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय से एक आइडी नंबर के साथ पासवर्ड दिया जायेगा। इसी के आधार पर स्कूल एलओसी की बोर्ड को भेजेगा।
 
 
                 
         
                         
                        