नई दिल्ली (14जनवरी 2016)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेना दिवस, 2016 की पूर्व संध्या पर सभी अधिकारियों, सैनिकों, नागरिकों और पूर्व सैन्य कर्मियों तथा उनके परिवारों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि वह यह जानकर प्रसन्न हैं कि सेना दिवस 15 जनवरी, 2016 को मनाया जा रहा है। भारतीय सेना व्यवसायिकता, निस्वार्थ प्रतिबद्धता, अद्वितीय बहादुरी की मिसाल है। यह विश्व के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से कुछ हमारी सीमाओं की लगातार रक्षा कर रही है।उन्होने उन बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए , जिन्होंने अपने कर्त्तव्यों को निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। राष्ट्र उनका और उनके परिजनों का ऋणी है।
उन्होने राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना के योगदान और राष्ट्र सेवा में सैनिकों की प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की ।उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी गौरवशाली परंपराओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना राष्ट्र को गौरवान्वित करती रहेगी।