नई दिल्ली (6जनवरी 2016)-केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय सैन्य पुलिस बल (सीएपीएफएस) में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इनमें कांस्टेबलों के 33 प्रतिशत पद महिलाओं से भरे जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है।
फैसले के मुताबिक सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में कांस्टेबल स्तर के 33 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। सीमा पर तैनात बल जैसे बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में कांस्टेबलों के 14-15 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। इनमें यह नियम तुरंत लागू हो जाएगा। यह आरक्षण क्षैतिज होगा।