गाजियाबाद(24अगस्त2015)- समाजवादी पार्टी की मौजूदा सरकार ने प्रदेश में विकास की मिसाल क़ायम की है, ये कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राकेश यादव का। सोमवार को विजय नगर के सम्राट चौक से साइकिल रैली को हरी झंड़ी दिखाते हुए राज्य मंत्री से कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। गाजियाबाद समाजवादी पार्टी नेता इंद्रजीत सिंह टीटू के मुताबिक़ इस साइकिल रैली का मक़सद जनता को सरकार की उपलब्धियों से रु ब रू कराना है। रैली में महानगर अध्यक्ष संजय यादव ने भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सपा नेता सागर शर्मा,धर्मवीर डबास, फिदा हुसैन. युसुफ मंसूरी, नौशाद मंसूरी, आदि भी मौजूद थे।