लखनऊ: (21सितम्बर2015)- उप्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिक्षामित्रो के ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षामित्रों की मदद के लिए सभी विकल्पों पर गम्भीरता से विचार कर रही है। यादव सोमवार को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात की । मुख्यमंत्री ने शिक्षामित्रों से शिक्षण कार्य को जारी रखने की अपेक्षा करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें शिक्षामित्रों की भी अहम भूमिका है। इसके दृष्टिगत शिक्षामित्रों को छात्र-छात्राओं का ज्यादा से ज्यादा ज्ञानवर्धन करते हुए शिक्षा कीगुणवत्ता बढ़ाने में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य सेविरत रहना अथवा विद्यालयों में पठन-पाठन को बाधित करना विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में उचित नहीं ठहराया जा सकता । मुलाकात के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी, राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह,योगेश भइया, तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।