गाजियाबाद(13सितंबर 2015)-वार्ड-69 पार्षद राजीव भाटी ने रविवार को शालीमार गार्डन-2 में दो बड़ी सड़को का उद्धाटन किया । इस अवसर पर राजीव भाटी ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होने वार्ड में विकास कार्यों का इतिहास बनाया है ।
राजीव भाटी ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होने क्षेत्र की जनता के समक्ष जो वादे किये थे उनमें ज्यादातर को वह पूरा किया जा चुका है । जो बचे हैं उन्हें भी जल्द पूरा करा दिया जाएगा। राजीव ने जिन सड़को का उद्धाटन किया हैं वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी इन सड़को में त्रिवेणी धाम मंन्दिर के पास वाली सड़क पर 31 लाख रुपये और दूसरी सड़क लोटस पार्क के पास बनाई जा रही है जिसके निर्माण पर 11 लाख रुपये खर्चा आएगा । जिसमें इन्टरलॉकिंग का काम भी कराया जाएगा इस अवसर पर गुरदास पाल, सुभाष नेगी, संदीप मावी, आशुतोष बंन्सल, प्रीतम सिंह, राजपाल, सुबोध जैन, प्रदीपत्यागी, यूपी वर्मा, जुगनू पाल , समीर भाटी प्रमुख रुप से मौजूद थे ।