Breaking News

वाराणसी-भुवनेश्वर के बीच हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध

up cm
लखनऊ(19नवंबर2015)-राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए पर्यटकों को आवागमन के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों के बीच हवाई सुविधाएं तथा रहने, ठहरने इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत सरकार से वाराणसी और भुवनेश्वर के बीच वायु सेवा प्रारम्भ करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजापति राजू पूसापति को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि वाराणसी और पुरी ;उड़ीसाद्ध देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र हैंए जहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
उन्होने कहा कि यदि वाराणसी और भुवनेश्वर को वायु सेवा से जोड़ दिया जाए तो इससे तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को अत्यन्त सुविधा होगी। साथ हीए दोनों शहरों में पर्यटन सम्बन्धी इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *